Wednesday, October 17, 2007

पृथ्वी परिवार

पृथ्वी परिवार भारत की पहली सामाजिक संस्था है जिसका निर्माण नॉजवानो ने किया है, पृथ्वी परिवार का उद्देश्य इलाहबाद (उत्तर प्रदेश ,भारत ) से शुरू कर के सारी दुनिया को आपस मे एक परिवार की तरह जोड़ना है जिससे किसी एक इन्सान को दुःख हो तो उसके लिए सारी दुनिया सोंचे और उसका समाधान ढूंढें , यह परिवार हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रो मे दक्ष् लोगो को "पृथ्वी" नामक पुरस्कार प्रदान करेगा जो भारत मे दिया जानेवाला सबसे बड़ा पुरस्कार होगा , यह आपका अपना परिवार है कम से कम अपने परिवार को तो जानिये और लोगों को इसके बारे मे बताइये ज़रा सोंचिये वह समय कैसा होगा जब देश - परदेश जैसी कोई दीवार नही होगी और सारी दुनिया एक परिवार होगी और हर तरफ मानवता होगी , कोई भुंखा - प्यासा नही होगा , हर तरफ ख़ुशी ही ख़ुशी होगी दुःख का नामो निशाँ नही होगा

------- ए ० एस ० पृथ्वीराज
( सचिव / प्रमुख )
पृथ्वी परिवार

2 comments:

  1. Padhke behad achha laga...gar mai kuchh kar saktee hun ya likh saktee hun to zaroor batayiega...swatantrata sangrami aur paryawaranwadi pariwaarse wasta rakhtee hun, isliye bohot dilchaspee hai un logonme jo itna achha kaam kar rahe hon, tatha milke kuchh kaam karnemebhee.
    Bohot saaree shubhkamnayen is nek kaamke liye!

    ReplyDelete